शारदा रिपोर्टर मेरठ। आर्ट आॅफ लिविंग परिवार मेरठ की ओर से गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर एक भव्य आध्यात्मिक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर हेमा सरदेसाई अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगी और सभी साधकों को भक्ति के सागर में गोता लगाने का अनुपम अवसर प्रदान करेंगी।
हेमा सरदेसाई हिंदी सिनेमा की जानी-मानी पार्श्व गायिका हैं जिन्होंने कई सुपरहिट गीतों में अपनी आवाज दी है। उनके भजन संध्या के कार्यक्रम पूरे देश में अपनी विशिष्ट भक्ति और ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध हैं। आर्ट आॅफ लिविंग मेरठ के डीटीसी मोहित कपूर ने बताया कार्यक्रम में सभी साधक एवं शहरवासी सादर आमंत्रित हैं।
गुरुपूर्णिमा के इस पुण्य पर्व पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का आशीर्वाद एवं भजन-संगीत का आनंद प्राप्त करें तथा कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक लाभ उठाएं।