– शकूरबस्ती-लखनऊ स्पेशल ट्रेन दो मिनट रुकेगी
हापुड़। त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया है। यह ट्रेन शकूरबस्ती और लखनऊ स्टेशनों के बीच दोनों दिशाओं में कुल छह फेरे लगाएगी। इसका संचालन 17 से 20 अक्टूबर के बीच होगा।
शकूरबस्ती से चलकर यह स्पेशल ट्रेन 17 से 19 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए संचालित होगी। यह ट्रेन रात्रि 11:49 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद मुरादाबाद की दिशा में रवाना हो जाएगी।
वापसी में, लखनऊ रेलवे स्टेशन से इसका संचालन 18 से 20 अक्टूबर तक होगा। यह ट्रेन रात्रि 8:40 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद गाजियाबाद के लिए आगे बढ़ेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहारों के दौरान नियमित ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता कम होने के कारण रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

