शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह पार्क में शनिवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर समाजवादी पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिकं ने कहा कि एक ऐसा महापुरुष जो छात्र संघ अध्यक्ष से अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर चार राज्यों के राज्यपाल तक रहे हो उनको सम्मान मिलना चाहिए। आज हमारे बीच जो भी व्यक्ति राजनीति की शुरूआत करता है, तो अपना प्रेरणा दायक मालिक को मानता है ।
विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि जो बातों को रखने की कला सत्यपाल मलिक में थी आज के समय किसी ओर में मिलनी मुश्किल है। उन्होंने कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया ।
इस दौरान विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने भी विचार रखे।