spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknowसड़क पर उतरे सपाई, अखिलेश के घर RAF तैनात, लखनऊ में जेपी...

सड़क पर उतरे सपाई, अखिलेश के घर RAF तैनात, लखनऊ में जेपी की विरासत पर मचा जबरदस्त हंगामा, सामने आईं ये तस्वीरें

- Lucknow JPNIC पर लखनऊ की सड़कों पर सियासी संग्राम जारी है। सपाई अखिलेश यादव के घर जाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में उनका सामना पुलिस से हुआ.

-

  • JPNIC के बाहर बैरिकेडिंग।
  • लखनऊ में सपा का आंदोलन।

Lucknow News: सपा ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने यहां गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) के द्वार कथित तौर पर टिन की चादरों से ढक दिए, ताकि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को वहां आने से रोका जा सके।

लखनऊ में सपा का आंदोलन

1/5

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ स्थित गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) जाने वाले थे. इससे पहले पुलिस ने JPNIC समेत कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी. इसके बाद सपा कार्यकर्ता उग्र हो गए.

सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ स्थित गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) जाने वाले थे। इससे पहले पुलिस ने JPNIC समेत कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी। इसके बाद सपा कार्यकर्ता उग्र हो गए।

2/5

JPNIC जाने से रोकने पर अखिलेश यादव भी सरकार पर बरसे और पूछा कि आखिर सरकार क्या छिपानी चाहती है. इससे पहले अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाया कि उसने प्रवेश रोकने के लिए मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया है.

JPNIC जाने से रोकने पर अखिलेश यादव भी सरकार पर बरसे और पूछा कि आखिर सरकार क्या छिपानी चाहती है। इससे पहले अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाया कि उसने प्रवेश रोकने के लिए मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया है।

 

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है. पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है’

भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।

– भाजपा ने श्रद्धांजलि के रास्ते रोके हैं
– भाजपा ने PDA के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने सौहार्द के रास्ते रोके हैं
– भाजपा ने अमन-चैन के रास्ते रोके हैं
– ⁠⁠भाजपा ने संविधान के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने आरक्षण के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने किसानों के रास्ते रोके हैं
– भाजपा ने नारी-सम्मान के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने युवा-विकास के रास्ते रोके हैं ⁠
– भाजपा ने सच्चे मीडिया के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
– ⁠भाजपा ने नौकरी के रास्ते रोके हैं ⁠
– भाजपा ने कारोबार के रास्ते रोके हैं
– ⁠⁠भाजपा ने पेंशन के रास्ते रोके हैं
– ⁠⁠भाजपा ने शिक्षामित्रों के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने शिक्षक भर्ती के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने आशा-आंगनबाड़ी के रास्ते रोके हैं
– भाजपा ने ‘यश भारती’ के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
– भाजपा ने कलाकर्मियों के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
– ⁠भाजपा ने सच्चे खिलाड़ियों के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने सामाजिक न्याय के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने समता-समानता के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने हक़ माँगनेवालों के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने ख़ुशहाली के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने तरक़्क़ी के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने सुनहरे भविष्य के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने स्वतंत्रता के रास्ते रोके हैं

भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं। रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है।

जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

3/5

शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है. पिछले साल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी के द्वार पर चढ़कर परिसर में स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना पड़ा था.

शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है, पिछले साल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी के द्वार पर चढ़कर परिसर में स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना पड़ा था।
4/5

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर अखिलेश यादव को घर से बाहर न निकलने देने का फैसला किया है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर अखिलेश यादव को घर से बाहर न निकलने देने का फैसला किया है।

5/5

वहीं एलडीए ने एक चिट्ठी जारी कर कहा कि वर्षा के कारण वहाँ अवांछित जीव जंतु पाए जाने की संभावना है जिससे Z plus सुरक्षा प्राप्त अखिलेश यादव का वहाँ जाना उचित नहीं है

वहीं एलडीए ने एक चिट्ठी जारी कर कहा कि वर्षा के कारण वहाँ अवांछित जीव जंतु पाए जाने की संभावना है जिससे Z plus सुरक्षा प्राप्त अखिलेश यादव का वहाँ जाना उचित नहीं है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts