Home उत्तर प्रदेश Meerut सपा को चाहिए दलितों का साथ !, निगम मामला ले लिया अपने...

सपा को चाहिए दलितों का साथ !, निगम मामला ले लिया अपने हाथ

0

– निगम बोर्ड बैठक में मारपीट मामले पर सपा नेता नजर आ रहे सक्रिय
– सभी विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे पार्षद कीर्ति घोपला से मिलने


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। नगर निगम बोर्ड बैठक में हुए बवाल के बाद सपा को एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है। अहम बात ये है कि इस प्रकरण में पिटने वाले दोनों पार्षद दलित हैं, तो सपा ने इस मामले में दलितों का साथ पाने के लिए और ज्यादा सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।

पार्षदों की पिटाई मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक जांच कमेटी गठित की है। जिसमें विधायक शाहिद मंजूर, विधायक रफीक अंसारी, विधायक अतुल प्रधान के साथ ही जिला और महानगर के अध्यक्ष तथा जिला महासचिव को शामिल किया है। रफीक अंसारी जहां जिला और महानगर अध्यक्षों के साथ बृहस्पतिवार को पीड़ित पार्षद कीर्ति उर्फ कुलदीप घोपला से मिलकर आए। तो शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधायक शाहिद मंजूर और पूर्व विधायक योगे वर्मा कीर्ति से मिलने पहुंचे। सभी ने पूरे मामले में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की बात कही।

 

 

इस मामले में सपा की सक्रियता साफ बता रही है कि वह दलितों को अपने पाले में खींचना चाहती है। क्योंकि उसे बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। जिसे वह हाथ से निकलना नहीं देना चाहती है। वैसे भी बसपा इस मामले में लगभग चुप है। सिर्फ बसपा अध्यक्ष मायावती ने ही एक ट्विट के जरिये इस घटना की निंदा की है। लेकिन कोई बसपा नेता अपने पार्षद आशीष से मिलने नहीं पहुंचा है।

वहीं गठबंधन में शामिल रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद घोपाला जाकर कीर्ति से मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में साफ है कि मुसलमानों व अन्य वोटों के साथ ही सपा-रालोद अब दलितों को अपने साथ जोड़ने में लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here