– व्यापारियों ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप, अब तक नहीं ली किसी ने भी सुध।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सेंट्रल मार्केट में अपनी दुकानें ढहाए जाने से गमगीन व्यापारी शुक्रवार से धरने पर बैठ गए हैं। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने अब तक हमारी सुध नहीं ली है। कोई नेता हमसे मिलने नहीं आया। हम पीड़ित व्यापारियों से आकर अब तक किसी ने बात नहीं की है। न ही हमें सांत्वना दी है। हमारी रोजीरोटी चली गई, हम बेरोजगार हो चुके हैं। लेकिन नेताओं ने बाजार खुलवाने के लड्डू खाए और चले गए। हम किस हाल में हैं ये किसी ने नहीं जानना चाहा।




 
