सपा मुखिया ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क।
दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज केन्द्र सरकार पर तंज कसा है। इस दौरान सपा प्रमुख का कहना है कि “भाजपा की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।”
सपा प्रमुख का कहना है “क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा? मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है?…वहां क्या-क्या हो रहा है सब सरकार को पता होगा, अगर सब पता होते हुए सरकार ने सब देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए”
#WATCH | Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, "BJP and PM are one. The hatred spread by RSS and the vote bank politics of BJP – whatever is happening in Manipur is due to this. Government must be aware of everything. It can't be that the Agencies didn't know. They must… pic.twitter.com/XH7hjQzCUM
— ANI (@ANI) July 27, 2023