Home Meerut किसानों की समस्या का करें प्राथमिकता पर निस्तारण: सीडीओ

किसानों की समस्या का करें प्राथमिकता पर निस्तारण: सीडीओ

0

किसानों की समस्या का करें प्राथमिकता पर निस्तारण: सीडीओ


शारदा न्यूज, संवाददाता।


मेरठ। जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक का आयोजन किया गया।

 

किसान दिवस में सीडीओ द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन पर कार्यवाही की गई। बिन्दुवार जानकारी लेते हुये तथा बैठक में किसानो द्वारा विभिन्न विभागो यथा कृषि, गन्ना, विद्युत, लोक निर्माण इत्यादि से संबंधित रखी गयी समस्याओ के दृष्टिगत समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया। कि किसानो की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता पर लेते हुये करें।

 

उन्होने कहा कि कार्यवाही में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में किसानो द्वारा विद्युत विभाग के साथ आ रही समस्याओ में ट्रांसफॉर्मर बदला जाना, विद्युत पोल लगाये जाने, विद्युत कनेक्शन से संबंधित समस्या जैसे मुद्दो को उठाया गया, जिस पर सीडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। कि सभी का संज्ञान लेते हुये तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराये। बैठक में किसानो द्वारा गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया गया, जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि भुगतान की कार्यवाही जारी है। बैठक में आवारा पशु, खासपुर-कैली सडक निर्माण व गगोल-अछरौंडा मार्ग निर्माण में विलंब आदि समस्याएं उठायी गयी जिस पर सीडीओ द्वारा संबंधित अधिकारी को समस्याओ के शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश कुमार गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here