अमरोहा। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपुर में हुए सेमिनार में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। संस्थान की प्राचार्य ने सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सेमिनार के प्रथम तकनीकी सत्र में डाक्टर राहुल बंसल, मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय अमरोहा एवं डॉ कुमार मंगलम सारस्वत प्रवक्ता मनोविज्ञानशाला केंद्र मुरादाबाद ने सेमिनार को संबोधित किया।
डॉ निखिल कुमार दास एवं डॉ हरेंद्र कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, जे एस पीजी कॉलेज अमरोहा ने बताया कि आज के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों एवं युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। विद्यार्थियों में नैतिक कौशल एवं धैर्य की कमी हो रही है तथा विद्यार्थियों में मोबाइल व सोशल मीडिया का अधिक प्रयोग भी तनाव का कारण बन रहा है। डायट प्रशिक्षुओं, एआरपी, केजीबीवी विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया। सेमिनार का संचालन श्रेयस यादव द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी रामा शंकर, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि यादव, अंकुर सुधांशु, निशु चौधरी, राहिल जहां,रूप सिंह, लोकेंद्र सिंह आदि रहे।