Sunday, August 10, 2025
HomeEducation Newsस्किल डेवलपमेंट मंत्रालय खोलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय खोलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

  • सीसीएसयू में छात्रों को सेंटर से मिलेगा लाभ।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बैडमिंटन और शटलकॉक निर्माण के लिए केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय में फ्यूचर मॉडर्न स्किल सेंटर (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित भी किया जाएगा। इसी संदर्भ में स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री जयंत चौधरी के निजी सचिव एवं मेरठ के पूर्व कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार तथा उनकी टीम ने सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निरीक्षण किया।

टीम ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला से मुलाकात की और एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस प्रेजेंटेशन में उन्होंने बताया कि स्किल सेंटर किस प्रकार कार्य करेगा और इससे रोजगार के अवसर कैसे सृजित होंगे। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने इस पहल को विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट सेंटर से युवाओं को उद्योगों के लिए आवश्यक आधुनिक तकनीक और कौशल का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।उन्होंने यह भी जोर दिया कि इस पहल से स्थानीय उद्योगों को कुशल कर्मचारियों की उपलब्धता से मजबूती मिलेगी। प्रशिक्षण के बाद, युवा आत्मनिर्भर बनकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

सेंटर में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके। यह सेंटर न केवल युवाओं को एक बेहतर भविष्य प्रदान करने का माध्यम बनेगा, बल्कि देश के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, प्रोफेसर हरे कृष्णा,प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, इंजीनियर मनीष मिश्रा शैलेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments