शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। 4 फरवरी से भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 73वीं जूनियर बास्केटबॉल नेशनल चैंपियनशिप व खेलो इंडिया के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की गई। प्रदेश की टीम में मेरठ के छह खिलाड़ियों को जगह मिली।
भुवनेश्वर में 4 से 11 फरवरी तक 73वीं जूनियर चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी, जबकि खेलो इंडिया प्रतियोगिता 21 जनवरी से 25 जनवरी तक चेन्नई में होगी। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मिर्जा शाहबाज बाग ने बताया कि जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम में पुरुष वर्ग में अंश सोलंकी, आयुष नेगी, विनायक आर्य व महिला टीम में अदिति, साक्षी सैनी और परी तोमर का चयन किया गया है। खेलो इंडिया के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में परी तोमर और छवि तोमर का चयन किया गया है। खिलाड़ियों के चयन पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सौरभ जैन, उपाध्यक्ष विक्रमजीत शास्त्री आदि ने बधाई दी है।