Home शहर और राज्य उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित...

एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित छह लोगों की मौत, दो घायल

0

एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित छह लोगों की मौत, दो घायल


 

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

 

एक्सप्रेस वे पर हादसे में एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित छह लोगों की मौत दो घायल।

गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें नोएडा के एक निजी स्कूल की बस और कार में टक्कर हो गई हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें 3 बच्चे भी है दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मेरठ के थाना इंचोली के धनपुर गांव के रहने वाला परिवार अपनी कार से खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था तभी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बस ने सामने से कार में टक्कर मार दी जिसके बाद कार में सवार लोग बुरी तरह फस गए पुलिस के मुताबिक हादसे में नरेंद्र यादव उम्र 45 वर्ष उनकी पत्नी अनीता उम्र 42 वर्ष दो बेटे हिमांशु 12 वर्ष और करके 15 वर्ष की मौत हुई है नरेंद्र के भाई धर्मेंद्र की पत्नी बबीता 38 वर्ष और बेटी वंशिका 7 वर्ष की भी मौत हुई है जबकि धर्मेंद्र उम्र 48 वर्ष और उनके बेटे आर्यन उम्र 8 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है धर्मेंद्र जो की खेती करते थे जबकि नरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है जिसमें ड्राइवर सीएनजी भरवा कर दिल्ली से लौट रहा था गाजीपुर में उसने सीएनजी भरवाई और रॉन्ग साइड चलने लगा जिसके बाद बताया जा रहा है कि लगभग 8 किलोमीटर तक ड्राइवर प्रेमपाल ने बस को रोककर दौड़ाया जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here