– सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, नशे की हालत में की थी हत्या।
सीतापुर। सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस मामले में बाप ही बेटी का हत्यारा निकला। उसने यह हत्या नशे में की थी। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में छह वर्षीय मासूम की हत्या उसके पिता ने ही की थी। मासूम का पिता मोहित पुलिस की पूछताछ में टूट गया। उसने कबूल लिया है कि अपनी मासूम बच्ची का खुद ही कत्ल किया था। बताया जा रहा है कि पिता मोहित ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि कस्बा रामपुर मथुरा निवासी छह साल की मासूम 25 फरवरी को लापता हो गई थी। अगले दो दिनों तक उनके शरीर के अंग खेतों में बरामद हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। इसके बाद एसपी चक्रेश मिश्र ने मातहतों को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। स्थानीय पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलांस सहित कई थानों की पुलिस खुलासा करने के लिए प्रयास कर रही थी।
इसी बीच मृतका का पिता लापता हो गया। एसओजी को उसकी लोकेशन सीतापुर कचहरी में मिली। इसके बाद ही उस पर शक गहरा गया। एसओजी मोहित को खोजकर वापस घर लाई। इसके बाद पिता मोहित, बाबा व अन्य कुछ महिलाओं से कड़ी पूछताछ की। इस पूछताछ में देर रात मोहित टूट गया। बताया कि उसने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था। सीओ वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पिता मोहित ने जुर्म कबूल कर लिया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।