नई दिल्ली। देश में सोना-चांदी के दाम इन दिनों रोलर-कोस्टर की तरह ऊपर-नीचे हो रहे हैं। जहां सोना के भाव ऊपर नीचे हो रहे हैं, वहीं चांदी ने बीते तीन दिनों में ऐसा तेवर दिखाया है कि निवेशकों तक में हलचल मच गई है। महज 3 दिन में ही चांदी की कीमतों में 10 हजार रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में कल के मुकाबले हल्की गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,27,900 प्रति ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 1,17,250 प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि सोना लंबे समय से एक सुरक्षित निवेश आॅप्शन माना जाता है। महंगाई हो या बाजार में उतार-चढ़ाव, गोल्ड हमेशा संपत्ति बचाने का भरोसेमंद आॅप्शन रहा है।
सोना भले ही सस्ता हुआ हो, लेकिन चांदी ने बाजार में धूम मचा दी है। तीन दिनों में चांदी की कीमत प्रति किलो 10,000 रुपये बढ़ गई है, जिससे इंडस्ट्रियल यूजर्स और ज्वेलरी खरीदारों की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल भारत में चांदी का दाम 1,73,000 प्रति किलोग्राम हैं। चांदी की इस तेज उछाल के पीछे इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी मांग, उद्योगों में जोरदार खपत और निवेशकों का इसमें बढ़ता भरोसा प्रमुख कारण हैं।


