प्रीमियम क्लब ऑफ़ मेरठ ने मनाया हरियाली तीज
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रीमियम क्लब ऑफ मेरठ ने हरियाली तीज सभा का आयोजन होटल हारमोनि इन में किया गया। इस कार्यक्रम को राजस्थानी थीम पर चैयरमेन नीलेश – प्रेमलता एवं सचिन – पारुल गुप्ता ने अपने अनोखे अंदाज में संजोया।
अध्यक्ष संजय – योगिता अग्रवाल सचिव पंकज-प्रियंका और कोषाध्यक्ष विशाल-निधि ने सभी का स्वागत किया। जज के रूप में मेरठ पब्लिक स्कूल गर्ल्स स्कूल शास्त्रीनगर की प्रधानाचार्य सपना आहूजा और ब्राइडल ब्यूटी पार्लर के प्रबंधक करुणा रही।
निवर्तमान अध्यक्ष आशीष-रंजना, एवं प्रणव-अनिका ने अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया।
तीज महारानी का ख़िताब श्वेता जैन, तीज रानी रचिता मित्तल, कंचन, ऋचा रही।
अन्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घूमर कैटवॉक रानी सा शुभी बंसल, सर्वश्रेष्ठ परिधान रानी सा अदिति बेस्ट नेल आर्ट रानी सा रंजना, हाई हील रानी रशिका, डिजिटल रानी मेघा गर्ग, गेहने री रानी नीतु गर्ग, चुलबुली रानी पूनम गांधी, रंगीली रानी राखी बंसल, नखरीली रानी रश्मी गोयल, सोनी रानी एसए प्रियंका रस्तोगी चाँदनी रानी अंशू, साहब की रानी नीलू रही। सभा के अंत मे सभी को क्लब अध्यक्ष द्वारा आकर्षक तीज उपहार के रूप मे सभी भाभीयो को शानदार लेडीज पर्स दिया गया।