शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 एवं नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत फाउंडेशनल स्टेज पर ही विद्यार्थियों को चित्रकथा के रूप में अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला पाठ पढ़ने को मिलेगा।
ब्लूप्रिण्ट एजूकेशन द्वारा प्रकाशित कक्षा एक की पुस्तक व्याकरण मेला में बड़े ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी की ओर से जारी नवीनतम मॉड्यूलों को व्याकरण जैसे कठिन विषय के अंतर्गत अत्यन्त रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध व्याकरणाचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ. अवनीश कुमार अकेला हैं।
ब्लूप्रिण्ट एजूकेशन के चेयरमैन नितिन रस्तोगी ने बताया कि व्याकरण मेला सीरीज कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है। पुस्तकों में रोचक रूप में कुम्भ मेला, आॅपरेशन सिन्दूर, विकसित भारत, एक पेड़ मां के नाम, भारत की वैज्ञानिक उन्नति आदि विषयों पर चित्र आदि के माध्यम से सामग्री को प्रस्तुत किया गया है।
नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत शासन द्वारा स्थापित किए गए लेखन के सभी मूल्यों को सम्पूर्ण सीरीज में शामिल किया गया है। प्रश्न पूछने का नया तरीका, क्रियाकलाप, व्यावहारिक ज्ञान को पुस्तकों में स्थान दिया।