– मानव गीता भवन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रहा था कथा आयोजन
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। मानव गीता भवन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का मंगलवार सुबह पूर्ण आहूति के साथ समापन हुआ।
समस्त मानव गीता भवन समिति नवयुवक मंडल समिति महिला मंडल समिति के संकल्प से प्रथम बार मानव गीता भवन में भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसकी पूर्णता मंदिर के पुरोहित पंडित सुमित जोशी के द्वारा समस्त देवी देवताओं के पूजन उपरान्त हवन यज्ञ कर की गई। समस्त देवताओं को अर्पण करने के लिए अग्नि के माध्यम से स्वाहा का उच्चारण कर यज्ञ किया जाता है।
कथा व्यास अरुण पंडित कौडिन्य ने जी ने कहा ऐसे दिव्या यज्ञ की कृपा देव कृपा गुरु कृपा के बिना संभव नहीं है। अत: सभी जनमानस पर कृपा बनी रहे और इस प्रकार के यज्ञ निरंतर चलते रहें, जिससे सनातन संस्कृति का संरक्षण हो और सनातन धर्म का प्रचार हो । समिति के द्वारा सहारनपुर से आए हुए आचार्य योगेश गौनियाल एवं पंडित दीपक अग्निहोत्री का भी सम्मान किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में पवन गुलाटी रीमा गुलाटी, सौरभ बांगा, अनिता बांगा, राकेश तनेजा, कंवर भान गुलाटी, रेणु सचदेवा, शान्ति गुलाटीराजकुमार सचदेवा बी एल शर्मा अनीता बंगा रेखा शर्मा नितिन सुमित कबीर राघव आदि भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे