शारदा रिपोर्टर मेरठ। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के आशीर्वाद से उनके प्राकट्यदिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय सेवा कार्यों में आज श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार समिति मेरठ द्वारा मूक एव बधिर स्कूल में बच्चों के लिए भोजन सेवा का आयोजन हुआ।
समिति के सभी सदस्यों के अतिरिक्त अन्य सेवा भावी लोगों ने अपना श्रमदान किया। मीडिया प्रभारी अनमोल आनंद ने बताया कि गुरुदेव जी के प्राकट्य दिवस पर यह कार्यक्रम के दूसरे दिन पर यह कार्यक्रम हुआ। महिला मंडल का विशेष योगदान रहा। इसमें बच्चो की खुशी देखने योग्य थी । सभी बच्चो में सेवा का उत्साह दिखा।
इसके बाद यह कार्यक्रम कल और चलेगा जिसमे बच्चो के लिए भोजन सेवा , गौ सेवा जो बाबा मनोहर नाथ मंदिर सूरजकुण्ड में रखा गया है। मेरठ समिति द्वारा यह कार्यक्रम किया जाएगा । सभी ने सेवा में अपना भाग लिया।