शारदा न्यूज, मेरठ। आज नौचंदी ग्राउंड स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में स्थित में तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव के प्रथम दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव नरेंद्र स्वामी महाराज के साथ कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री दीपक गर्ग एवं धर्मपत्नी श्रीमति विशाखा गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित करके श्री हनुमत महायज्ञ शुभारम्भ किया गया।
पं नीतीश झा एवं पंडित शिवम शास्त्री द्वारा द्वारा वैदिक मंत्रोचार द्वारा महायज्ञ संकल्प कराया गया सभी भक्तजनो ने श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र , श्री हनुमान चालीसा की पंक्तियों का उच्चारण कर महायज्ञ में आहुतियां दी जिससे मंदिर प्रांगण राममय हो गया।
जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि मजबूत आत्मविश्वास एवं इच्छा शक्ति हेतु श्री हनुमान चालीसा प्रभावशाली महामंत्र है कलयुग में असंभव को संभव करने के लिए श्री हनुमान चालीसा पाठ युवाओ के जीवन हेतु सबसे लाभकारी है श्री हनुमान चालीसा पाठ कलयुग में सबसे प्रभावशाली मन्त्र है जो भी सच्चे मन से राम नाम का जप करता है श्री हनुमान जी महाराज का नाम लेता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
श्री हनुमत महायज्ञ प्रथम दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से नरेंद्र अग्रवाल , सतीश शर्मा , बाल किशोर शर्मा , जगमोहन लाल ,अनिल गुप्ता , ज्ञानेश्वर शर्मा,शोभित नेहा,प्रिया, विशाखा मंदिर समिति से उपस्थित रहे।