- शिवसेना ने एसएसपी आफिस पर किया प्रदर्शन,
- कहा-फर्जी मुकदमा लगाने वाले पर हो कार्रवाई।
Sharda Express Meerut: मेरठ में बुधवार को शिवसेना(उद्धव) के दर्जनों लोग एसएसपी आफिस पहुंचे। फर्जी मुकदमा लगाने वाले दंपति पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना(उद्धव) ने मेरठ एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, परीक्षितगढ़ में रहने वाले दंपति नीटू और ममता सरकारी नौकरियां दिलवाने के नाम पर दर्जनों लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। आरोप यह भी है कि, जब इस दंपति की शिकायत पुलिस से की जाती है तो वह लोगों को पुलिस अधिकारियों के संरक्षण की बात कहते हुए उन्हें डराते और धमकाते भी है। वहीं, शिवसेना के सदस्यों की बात सुनने के बाद एसएसपी डा विपिन ताडा ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
फर्जी मुकदमे दर्ज कर और झूठी शिकायतों के जरिए लोगों से अवैध वसूली किए जाने के मामलों को लेकर शिवसेना (उद्धव) ने पुलिस प्रशासन से कड़ा कदम उठाने की मांग की है। संगठन ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि कुछ लोग स्थानीय पुलिसकर्मियों की मदद से एंटी-रोमियो स्क्वॉड और झूठी शिकायतों का सहारा लेकर लोगों को फंसाते हैं और बाद में उनसे धन की वसूली करते हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि कोई युवक किसी युवती से बातचीत करता है या राह चलते दिख जाता है, तो उस पर छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाकर दबाव बनाया जाता है। इसके बाद आरोपी व्यक्ति को पुलिस थाने तक खींचा जाता है और फिर डराकर भारी भरकम रकम वसूली जाती है। शिकायत में यह भी कहा गया कि इन दबंग प्रवृत्ति के लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वे खुलेआम अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
संगठन का कहना है कि ऐसे फर्जी मुकदमों से समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है। निर्दोष लोग परेशान हो रहे हैं और परिवारों की सामाजिक छवि भी खराब हो रही है। यही नहीं, कई मामलों में इन लोगों द्वारा नाबालिग लड़कियों को आगे कर ब्लैकमेलिंग तक की जाती है।
शिवसेना इकाई ने मांग की है कि ऐसे फर्जी मुकदमे दर्ज करने वालों और अवैध वसूली में शामिल दबंगों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने इस पर सख्ती नहीं बरती, तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।