मेरठ। बीते छह दिनों से मेरठ का पारा लगातार गोते लगा रहा है। सर्दी का प्रकोप नित रोज नए रिकार्ड बना रहा है। हालात ऐसे हो गये है कि आम जनता का घरों से निकला दुश्वार हो गया है। खासकर सुबह और शाम को हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण सड़कों पर सन्नाटा सा पसर जाता है।
रविवार को आसमान में छाए बादल सोमवार को भी बिना हटे आसमान पर जमे रहे। कोहरे से सूर्यदेव भी पनाह मांगते नजर आए। सुबह से ही बफीर्ली हवाओं की गश्त के कारण ठिठुरन बढ़ गई लोग दिन घरों में ही घरों में कैद रहे। दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया, जबकि नैनीताल का अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी आगामी 48 घंटे तक राहत के आसार नहीं है।
– 9 को बूंदाबांदी के बाद मौसम में होगा बदलाव
एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी दो दिन मौसम ऐसे ही रहेगा। नौ जनवरी को बूंदाबांदी के बाद मौसम में बदलाव दिखेगा। फिलहाल दो दिन तक कड़ाके की ठंड से ठंड से जनजीवन प्रभावित, मानव से लेकर पशु-पक्षी भी परेशान है। पिछले दो दिनों से दिन का तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है जिस कारण वेस्ट यूपी में सर्दी सितम ढहाते हुए दिखी। पिछले चार दिन से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। दिन में हल्के बादल और कोहरा छाया रहा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
– प्रदूषण का स्तर पर भी बढ़ा, एक्यूआई का स्तर पहुंचा 262
कोहरे के चलते सोमवार को फिर से मेरठ के एक्यूआई में बढ़ोतरी दर्ज की गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स 262 दर्ज किया गया। इसके अलावा जयभीमनगर 278, गंगागनर 281, पल्लवपुरम 226, दिल्ली रोड 244, बेगमपुल 255 दर्ज किया गया है। बारिश के बाद ही प्रदूषण में गिरावट आने की संभावना है। ऐसे मौसम में करीब 4 से 5 घंटे धूप होना जरूरी है, लेकिन पिछले पांच दिन से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं, जिस कारण मौसम ठंडा बना हुआ है। चिकित्सक बच्चों, बुजुर्गों, दमा व दिल की बीमारी वाले रोगियों को घर पर ही रहने की सलाह दे रहे हैं।