मेरठ। पिछले पांच दिनों से पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी और घने कोहरे की वजह से रोडवेज बसों और ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम की वजह से बसें कम चल रही है तो दूसरी ओर ट्रेनें भी निर्धारित समय पर नहीं आ रही हैं। इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीते पांच दिनों से पश्चिम उप्र में कोहरे के कारण रोडवेज की शामली, बिजनौर, नोएडा जाने वाली अंतिम सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं। इन बसों को मंगलवार सुबह भेजा गया।
सर्द मौसम और कोहरे की वजह से लंबी दूरी की इटावा और शिकोहाबाद की बसों को भी बस अड्डे पर रोक दिया गया। घने कोहरे में दृश्यता कम होने और सर्दी के कारण यात्रियों के कम आने के कारण मंगलवार को रोडवेज की 40 प्रतिशत बसें डिपो में ही खड़ी रही। सभी डिपो में करीब 60 प्रतिशत बसों का ही संचालन हो रहा है। रात्रिकालीन सेवाएं प्रभावित हैं जिस कारण लंबी दूरी की बसों को दिन में दो और तीन बजे से चलाया जा रहा है। दूसरी ओर ट्रेनें पर भी मौसम का असर पड़ रहा है जिस वजह से वह लगातार लेट चल रही हैं।
मंगलवार को संगम एक्सप्रेस पांच घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, शालीमार एक्सप्रेस ढाई घंटे, उत्कल एक्सप्रेस आठ घंटे, अंबाला इंटरसिटी पांच घंटे, जालंधर इंटरसिटी 3.40 घंटे, गोल्डन टेंपल दो घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पौने दो घंटे देरी से आई। जबकि मदुरै से चडीगढ़ जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन रद्द रही।