Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबच्चा श्मशान घाट को लेकर शिवसेना ने दिया ज्ञापन

बच्चा श्मशान घाट को लेकर शिवसेना ने दिया ज्ञापन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर महासचिव मनोज विश्नोई के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय से मिला और ज्ञापन सौंप कर माधवपुरम सेक्टर 2 स्थित बच्चा श्मशान की चारदीवारी व सौंदर्यकरण की मांग की।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि उक्त बच्चा श्मशान घाट की ना तो चारदीवारी है और ना ही कहीं पानी की व्यवस्था है। चारदीवारी ना होने के कारण आए दिन आवारा जानवर मृत बच्चों के शवों को खोदकर निकाल लेते हैं और अपना निवाला बना लेते हैं। इससे समस्त हिन्दू जनमानस में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। यदि श्मशान घाट की चारदीवारी नहीं हुई तो शिवसेना जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में मोहन मित्तल, विनय कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments