नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की तरफ से आॅनलाइन बेटिंग ऐप केस मामले में आज 11 बजे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। इस केस में पहले एक और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में पहले ही कई और पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह से ईडी पूछताछ कर चुकी है।
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को जो पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है उसमें उन्हें अवैध बेटिंग ऐप 1७इी३ के विज्ञापन की गतिविधियों में अपनी भूमिका को स्पष्ट करने के लिए करने के लिए कहा गया है। ईडी पिछले कुछ से आॅनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ जांच कर रही है, जिसमें अब उन्होंने इस मामले में अपनी जांच को काफी तेज कर दिया है। इस मामले में ईडी की नजरें सिर्फ क्रिकेट प्लेयर्स पर ही नहीं बल्कि फिल्मी हस्तियों पर भी है जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म से जुड़े विज्ञापन किए हैं।