कंपोजिट स्कूल मवाना के प्रधानाध्यापक की शर्मनाक करतूत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना में सरकारी स्कूल हेडमास्टर ने 11 साल की छात्रा को केबिन में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी हेडमास्टर जमाल कामिल पहले भी इसी स्कूल से सस्पेंड हुआ है। लगभग डेढ़ साल पहले इस टीचर को स्कूल से सस्पेंड किया गया था। लेकिन सेटिंग कर उसने दोबारा इसी स्कूल में बहाली ले ली।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शिक्षक जमाल कामिल यहीं मवाना में रहता है। नियमानुसार अपने क्षेत्र के ही स्कूल में पोस्टिंग नहीं मिल सकती। लेकिन जमाल कामिल लगातार विभाग में सेटिंग कर अपने घर के पास के इस स्कूल में पोस्टिंग रखता है।
जब डेढ़ साल पहले स्कूल में लगे हरे पेड़ों को गलत तरीके से कटवाया। फिर बच्चों को टहनी उठाने के काम में लगा दिया था। इस दौरान बच्चों पर ततैयों ने हमला कर दिया था। कई बच्चे जख्मी हो गए थे। इस मामले में जमाल को निलंबित कर दिया गया था। दिसंबर 2023 में वह बहाल हो गया था।
आरोपी शिक्षक पर हुआ मुकदमा
इस पूरे मामले में सूचना पर पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच बैठा दी है।
कोर्ट ने भेजा जेल
सीओ मवाना सौरभ सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक जमाल कामिल के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। बच्ची के बयान लिए जा रहे हैं। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।