spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingएक्टर शाहरुख खान को मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

एक्टर शाहरुख खान को मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

- मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। बीएनएस की धारा 308(4), 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

-


Shahrukh Khan threatened: एक्टर सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी धमकी मिलने की खबर आ रही है। वहीं पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर लिया है। सलमान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा कि मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

रायपुर के फैजान ने दी है धमकी: सूत्रों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था। ये फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था जिसके बाद हडकंप मच गया। वहीं, आनन फानन में किंग खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची हैं। दरअसल, पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो ये रायपुर का निकला था। लास्ट लोकेशन बाजार की है। पुलिस वहां पहुंच चुकी है और लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच: पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। साइबर सेल की टीम भी काम कर रही है। ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या मोबाइल नंबर फर्जी डॉक्यूमेंट्स से लिया गया है? फिलहाल मामले में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारियों की मीटिंग चल रही है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस जल्दी ही इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।

आरोपी ने धमकी में 50 लाख की डिमांड की थी !

वहीं एफआईआर की कॉपी के मुताबिक धमकी में 50 लाख मांगे गए थे। आरोपी ने कहा है कि अगर मुझे 50 लाख नहीं दिये गए तो मैं मार डालूंगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी की टीम ने फोन उठाया था। फोन पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा ,” शाहरुख खान ये बैंडस्टैंड वाला है ना। जब सिक्योरिटी ने पूछा कि कौन? तो आरोपी ने कहा- लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts