शारदा रिपोर्टर मेरठ। जुमे की नमाज को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में थे, अधिकारियों बेगमपुल पर बने कंट्रोल रूम से नजर रख रहे थे और शहर से लेकर देहात तक की गतिविधियों पर पुलिस कर्मियों से अपडेट ले रहे थे। मेरठ की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
वक़्फ़ बिल को लेकर अधिकारियों ने मेरठ में अलर्ट घोषित कर दिया है। शुक्रवार को एसएसपी और जिलाधिकारी ने हापुड़ अड्डे होते हुए लिसाड़ी रोड नूर नगर भोमियापुल का जायजा लिया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
जुमे की नमाज को लेकर अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल को तैनात करते हुए ड्रोन कैमरा से निगरानी करने के आदेश जारी किए थे। मस्जिदों पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस पल-पल की जानकारी लेकर अधिकारियों को अपडेट कर रही थी। शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
यह खबर भी पढ़िए-
Meerut: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, पुलिस चप्पे चप्पे पर रख रही नजर