spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशरामगंगा नदी में नाव पलटने से सात लोग डूबे, तीन बच्चों की...

रामगंगा नदी में नाव पलटने से सात लोग डूबे, तीन बच्चों की मौत

-

– चार को बचाया, दो बहनों और भाई का शव 4 किमी दूर मिला, रात भर चला अभियान


हरदोई। रामगंगा नदी में नाव पलट गई। हादसे में एक ही परिवार को 7 लोग डूब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि एक बच्ची और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। एक बच्ची लापता हो गई।

सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची। रात 2 बजे तक रेस्क्यू आॅपरेशन चला। बच्ची का शव घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर मिला। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना अरवल थाना क्षेत्र के कटियारी गांव की है। परिवार रात 9 बजे खेत से फल-सब्जी लेकर लौट रहा था। बीच नदी में पहुंचते ही नाव पलट गई।

खद्दीपुर चैनसिंह गांव के रहने वाले दीवारी लाल (55) और रामफेरे (55) उर्फ बलराम अपने परिवार के साथ नदी के पार खेत से तरबूज, खरबूजा और ककड़ी की रखवाली कर नाव से लौट रहे थे। बीच नदी में नाव तेज बहाव में असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के दौरान नाव पर सवार सात लोग नदी मे डूबने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का प्रयास किया।
गांव वालों ने दिवारी लाल (55), सुमन (50), काजल (12) और निर्मल (35) को बचा लिया, लेकिन नदी के तेज बहाव में रामफेरे का बेटा शिवम (14), बेटी सुनैना (8), भांजी सोनिका (13) बह गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी संजय अग्रहरि और पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की टीम के साथ लापता लोगों की तलाश शुरू की। रात 2 बजे तक रेस्क्यू आॅपरेशन चला। शिवम,सुनैना और सोनिका का शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर मिला।

रामफेरे के पास जमीन बिल्कुल नहीं है। ग्राम पंचायत से 2 बीघा का पट्टा लिया गया था, लेकिन वह भी दबंगों ने कब्जा कर लिया है, और यह जमीन नदी में स्थित है। सोनिका 10 तारीख को अपने ननिहाल आई थी। पुल से घर तक जाने में 2 घंटे का समय लगता है। नदी पार करने में केवल 10 मिनट का समय लगता है। हादसे के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों बच्चों की माएं बार-बार रोते हुए बेहोश हो जा रही है। गांव में हादसे के बाद से ही मातम पसरा है।

समय की बचत को लेकर वह अक्सर नाव से आना-जाना करती थी, क्योंकि घर से नाव तक 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, जबकि पुल से जाने के लिए 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। इस समय नदी की गहराई लगभग 15 फीट है। मृतक शिवम कक्षा 5 का छात्र था, जबकि सुनैना कक्षा 3 की छात्रा और सोनिका कक्षा 6 की छात्रा है।

तीन बच्चों के शव मिले

घटना की जानकारी पर पहुंचे एसडीएम संजय अग्रहरी ने बताया कि हादसे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में शिवम, सुनैना और सोनिका शामिल हैं। सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गय है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts