spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसेवा भारती मेरठ महानगर ने मनाया नवमी का त्योहार

सेवा भारती मेरठ महानगर ने मनाया नवमी का त्योहार

-


शारदा न्यूज़, मेरठ। सेवा भारती मेरठ महानगर के कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक 23-10-2023 को नवरात्रि के नौवें दिन नवमी तिथि पर सेवा भारती शिक्षा एवं बाल संस्कार केंद्र, लखवाया रोहटा रोड पर 101 कन्याओं का पूजन कर मनाया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल शर्मा ने भारत माता एवम मां सिद्धिदात्री के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया ।

कपिल शर्मा ने कहा कि 9 दिनों तक व्रत रखने के बाद अष्टमी और नवमी तिथि को देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष आश्विन माह की प्रतिपदा से लेकर पूरे 9 दिनों तक नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है , इसे शारदीय नवरात्रि कहते हैं ।

जनार्दन शर्मा ने कहा मां दुर्गा की नोवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है यह सभी प्रकार सिद्धियो को देने वाली है, कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसती हैं ।

शास्त्रों के अनुसार कन्या पूजन करने से घर एवं देश में सुख समृद्धि आती है और सभी प्रकार के दुख दूर होते हैं ,घर में लक्ष्मी एवं सरस्वती का वास होता है। उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा कि महिषासुर नामक राक्षस ने घोर तपस्या करके ब्रह्मा जी से अमर होने का वरदान प्राप्त कर लिया इसके बाद महिषासुर देवताओं को सताने लगा । महिषासुर के अत्याचारो से परेशान होकर सभी देवताओं ने आदिशक्ति का आह्वान किया यही आदि शक्ति ,दुर्गा देवी है। सभी देवताओं ने दुर्गा देवी को अस्त्र-शस्त्र प्रदान किये ।

इसके बाद देवताओं से शक्तियां एवं अस्त्र-शास्त्र प्राप्त कर देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया। देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच 9 दिन तक युद्ध चला इन नौ दिनों में देवताओं ने रोज दुर्गा देवी की पूजा आराधना कर उन्हें बल प्रदान किया तभी से ही नवरात्रि का पर्व मनाने की शुरुआत हुई है । सभी 101, देवी स्वरुप कन्याओं क़ो रोली तिलक ,माँ की चुनरी उढ़ा कर, हलवा,पूरी,सब्जी,काले चने का भोग माला सैनी, रेनू राजवशीं,मजूं जाटव जी,अनिता द्वारा सम्पन्न किया गया ।

सेवा भारती कार्यकर्ताओं ने पैर छूकर सभी 101 दुर्गा देवी स्वरूप कन्याओं को विदा किया l सेवा भारती के अध्यक्ष छविंद्र सैनी ने कहा कि सेवा भारती के कार्यकर्ताओं का धर्म सेवा है, प्रत्येक वर्ष सेवा भारती सेवा बस्तियों में अष्टमी और नवमी के त्यौहार मनाती है ।

कार्यक्रम में सेवा भारती अध्यक्ष छविंद्र सैनी, महामंत्री जनार्धन शर्मा, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, नरेश वैद , डॉ मनोज जाटव, आचार्य जितेंद्र , दीपक सूद, मुकेश ,सूरज , डॉ गौरव दत्ता, सतीश , राधेश्याम, श्रीचंद सैनी, सौरभ अग्रवाल,कुसुम, शिवनंदन सैनी ,तनवीर ,तुलाराम सैनी सहित लखवाया के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts