Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutविद्युत विभाग के संविदाकर्मी की भ्रष्टाचार में सेवा समाप्त

विद्युत विभाग के संविदाकर्मी की भ्रष्टाचार में सेवा समाप्त


शारदा रिपोर्टर मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के मुताबिक हापुड़ में निविदा की प्रक्रिया समय से पूर्ण नहीं हो रही थी। इसमें लापरवाही पर अधीक्षण अभियंता को निलंबित और संविदाकर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई है। खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। क्षेत्र के तत्कालीन अवर अभियंता संतोष दिवाकर जो वर्तमान में उपकेंद्र परतापुर में तैनात हैं, उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।

तत्कालीन उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार व अधिशासी अभियंता पिलखुवा मनीष यादव को आरोपपत्र निर्गत किया गया है। क्षेत्र के वर्तमान अवर अभियंता हृदय शंकर प्रजापति व वर्तमान उपखंड अधिकारी अरविन्द कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन मामलों में मुख्य अभियंता बुलंदशहर से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

 

वहीं विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ के उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार को अवैध लाइन का निर्माण व गलत रूप से एबीसी केबल डालने के पर निलंबित किया गया है। अवर अभियंता मौर्य आनंद जो पहले विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ में तैनात थे, उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।

अवर अभियंता लेखराज सिंह, आशुलिपिक संजीव आनंद को भी निलंबित किया गया है। इसी मामले में लेखाकार राजीव कुमार का तबादला मुरादाबाद और कार्यकारी अधिकारी यतेन्द्र कुमार शर्मा को सहारनपुर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments