मेरठ– आईएमए मेरठ ने जनसेवा के कार्यों के तहत नवंबर माह के विभिन्न चिकित्सा दिवसों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लेते हुए गुरुवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सकों ने कैंसर से होने वाले नुकसान और बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
आईएमए सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय ने बताया कि, आज गुरुवार को कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत आईएमए हाल में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक कैंसर जागरूकता पर गोष्ठी की गई। इसमें डॉ. अमन रस्तोगी, डॉ. संजय जैन, डॉ. उमंग मित्थल, डॉ. अमित जैन, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत सोलंकी, डॉ. अनुज रस्तोगी, डॉ. सुधि कांबोज, डॉ. प्रवीण गौतम विभिन्न प्रकार के कैंसर और उसके इलाज के बारे में सभी को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वरिष्ठ चिकित्सकों ने कैंसर होने और इसके बचाव को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, आने वाली 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दिन वरिष्ठ चिकित्सक मधुमह के मरीजो की निशुल्क जांच व इलाज करेंगे। प्रेसवार्ता में डॉ. आरके ऐरन, डॉ. पीके गुप्ता भी उपस्थित रहे।