बेरुत। इजराइल की तरफ से बेरूत में किए गए हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई है। हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दोनों पक्ष एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी तनाव के चलते मध्य पूर्व जंग की कगार पर खड़ा नजर आ रहा है। इस बीच लेबनान ने कहा है कि केवल वॉशिंगटन ही लड़ाई को समाप्त करने में मदद कर सकता है।
इस बीच हिजबुल्लाह ने अपने शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी की मौत की पुष्टि की है। कोबेसी दक्षिणी बेरूत में इजराइली हमले में मारा गया था। इजराइल की ओर से कहा गया था कि कोबेसी हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का नेतृत्व कर रहा था। इजराइल ने हमले को दौरान छह मंजिला इमारत की तीन मंजिलों को निशाना बनाया था। एक सप्ताह से भी कम समय में बेरूत पर यह इजराइल का तीसरा हमला था।