शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। वस्त्र निर्माता एसोसिएशन द्वारा सुभद्रा फार्म हाऊस में व्यापारी गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष मदनलाल अरोरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में हैंडलूम, पावरलूम उद्यमी और बुनकर भाग लेने पहुंचे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। मेरठ वस्त्र निर्माता एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन लाल अरोरा ने कहा शारदा ने सभी बुनकरों की समस्याओं को सुना और उप्र सरकार तक पहुंचाया है। बुनकरों के ऊपर जो लाखों रूपये बिजली का बिल बनाया जा रहा था अब उसे फ्लैट रेट पर कर दिया गया है। इसको लेकर हैंडलूम व्यापारियों ने कहा कि वह बिजली बिल को लेकर काफी टूट चुके थे जिससे अब निजात मिल गई है। इस दौरान बुनकर व्यापारियों ने आगामी लोकसभा चुनावों में मेरठ-हापुड़ सीट से विनीत शरदा को टिकट दिये जानें की मांग उठाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनीत शारदा ने कहा उन्हें व्यापारियों ने जो सम्मान दिया है वह उसे कर्ज के रूप में लेते है। शारदा बोले वह अपने व्यापारी भाइयों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। जहां व्यापारियों को पसीना गिरेगा वह वहां अपना खून बहाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र उनका धर्म है और पार्टी उनकी मां है जबकि व्यापारी उनकी आत्मा है। कार्यक्रम में पंकज जैन, कपिल मित्तल, पंकज गोयल, नरेश गोयल, योगेन्द्र कुमार, गुलशन सचदेवा, राजकुमार गुप्ता, कमल जैन, उदित जैन, सरद जैन समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।