शारदा रिपोर्टर,मेरठ– अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने मुख्यमंत्री से नरसिंहानंद सरस्वती को धमकी देने वालों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में सौंपा। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी और कन्हैया की हत्या, नूपुर शर्मा को धमकी और अब महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती को धमकी दी गई है। नरसिंहानंद को मारने वाले को इनाम देने की घोषणा करना आदि से ऐसा लग रहा है कि देश में जिहादी आतंकवाद चरम सीमा पर पहुंच चुका है। प्रदेश में देशद्रोही हावी हो रहे हैं।
प्रदीप त्यागी ने मुख्यमंत्री से मांग रखते हुए कहा कि हिंदुओं को सुरक्षा व सतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और जिहादी सोच रखने वालों और ऐसे देशद्रोहियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें न केवल जेल भेजा जाए, बल्कि उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी पंजीकृत किया जाए।