एजेंसी अयोध्या। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद रामनगरी में निगरानी बढ़ा दी गई है। पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है कि राम मंदिर में 16 व 17 नवंबर को हिंसा होगी। आतंकी पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। इस धमकी के बाद यहां राम मंदिर से लेकर संपूर्ण रामनगरी में सतर्कता घेरा और सघन कर दिया गया है।
वर्तमान में कार्तिक मेला चल रहा है। इसे लेकर रामनगरी में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था हाईअलर्ट है। सुरक्षा तंत्र के अधिकारियों के अनुसार इस बार परिक्रमा में पिछले वर्षों से काफी अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। मेले को लेकर चल रहे उत्साह के बीच पन्नू की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।पन्नू की धमकी का प्रकरण सामने आने के बाद अधिकारियों ने अंदर ही अंदर रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सतर्क बढ़ाने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने भी इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। आईजी प्रवीण कुमार एवं एसएसपी राजरकन नय्यर ने रामनगरी के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। राम मंदिर परिसर में भी अतिरिक्त निगरानी के प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों एवं एजेंसियां परिसर में अलर्ट पर हैं।