Wednesday, April 16, 2025
HomeJammu and Kashmir NewsJammu Kashmir News: श्रीनगर के खानयार में सेना और आतंकियों के बीच...

Jammu Kashmir News: श्रीनगर के खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

– आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही सेना।


Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में तेजी देखी गई है. सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर के खानयार इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। श्रीनगर के खानयार में शनिवार (1 अक्टूबर 2024) को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया. आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत CASO ने आधी रात से ही तलाशी शुरू कर दी, इसके तहत इलाके में एक दर्जन से अधिक घरों को नागरिकों से खाली करा लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।

 

 

बांडीपोरा में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला

जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी गतिविधि में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले शनिवार (1 नवंबर 2024) आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया. सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए. आतंकियों ने बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी थी।

आतंकियों ने जिन मजदूरों पर गोली चलाई उसकी पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई है. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. हमला को बाद दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

आतंकी हमलों में आई है तेजी

बीते दिनों श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जेड-मोड़ पर सुरंग निर्माण वाले जगह पर आंतंकियों ने हला किया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी. यह हमला उस समय हुआ जब मजदूर और अन्य कर्मचारी गंदेरबल के गुंड इलाके में अपने शिविर में लौट रहे थे.

इसके बाद 24 अक्टूबर 2024 को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक अन्य मजदूर शुभम कुमार को भी गोली मारकर घायल कर दिया था. आतंकवादियों ने सोमवार (28 अक्टूबर 2024) की सुबह जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में एक एम्बुलेंस को निशाना बनाकर सेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसके बाद स्पेशल फोर्स और एनएसजी कमांडो ने अभियान चलाया, जिसमें एक हमलावर मारा गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments