– अवैध निर्माण कराने का आरोप, 35 दिन पहले एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने किया था उद्घाटन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में 22 सितंबर को जैना ज्वेलर्स के नए शोरूम का एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उद्घाटन किया। इसी शोरूम को उद्घाटन के 35 दिन बाद आवास विकास परिषद् की ओर से दूसरा नोटिस भेजा गया है। शोरूम को अवैध निर्माण का नोटिस दिया गया है।
बता दें कि सेंट्रल मार्केट में शनिवार, रविवार दो दिनों में 22 दुकानों वाले अवैध कांप्लेक्स का ध्वस्तीकरण हो चुका है। 31 भूखंडों में बनीं 90 से अधिक दुकानों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकी हैं। जिन्हें खाली करने का नोटिस आवास विकास भेज चुका है। इसी बीच अब जैना ज्वैलर्स को दोबारा नोटिस चस्पा किया गया है। यह एक महीने में जैना ज्वैलर्स को दूसरा नोटिस है।

सेंट्रल मार्केट पूरा रेसिडेंशियल इलाका है। जहां पूरा बाजार बन गया। कमर्शियल कांप्लेक्स बन गए। जैना ज्वैलर्स शोरूम के संचालकों ने बेहद चालाकी से अपने इस शोरूम को बनवाया है। सोने के महलनुमा बने इस शोरूम को संचालकों ने घर की तरह दिखाया है। बाहर बोर्ड पर निज निवास लिखवाया है।
इतना ही नहीं शोरूम के बाहर एक नेम प्लेट लगी है जिस पर परिवार के हर सदस्य का नाम ठीक उसी तरह लिखवाया गया है जैसे घरों में नाम लिखवाया जाता है। इसी शोरूम के पीछे रहने की जगह भी बनाई है। ताकि देखने वाले इसे मकान समझें लेकिन यहां शोरूम चलाकर इसे पूरी तरह व्यावसाय में प्रयोग किया जा रहा है। यहां बड़ा शोरूम खोला गया जिसकी शानदार ओपनिंग की गई है।
परिषद ने अधिशासी अभियंता आफताब अहमद की ओर से जारी नोटिस में कहा है कि प्लॉट संख्या 259/6 का भू-उपयोग परिवर्तन कर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस संबंध में जवाब मांगा गया है।
मेरठ सेंट्रल मार्केटः रोजी रोटी बचाने के लिए परिवार सहित सड़क पर उतरे व्यापारी, देखिये वीडियो ….
Video News | Meerut | | SHARDA EXPRESS

