दूसरे दिन रामलीला में ताड़का वध व गंगा लीला का मंचन किया गया।
मेरठ– श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित जिमखाना मैदान में दूसरे दिन रामलीला का मंचन किया गया। आज के मुख्य उद्घाटनकर्ता विवेक शेखर, मुख्य पूजनकर्ता प्रदीप बंसल व प्रसाद सेवा डॉक्टर ब्रजभूषण , जगदीश त्यागी की ओर से की गई।
जब चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पुनर्वसु नक्षत्र में सूर्य, मंगल शनि, वृहस्पति तथा शुक्र अपने-अपने उच्च स्थानों में विराजमान थे, कर्क लग्न का उदय होते ही महाराज दशरथ की बड़ी रानी कौशल्या के गर्भ से एक शिशु का जन्म हुआ जो कि नील वर्ण, चुंबकीय आकर्षण वाले, अत्यन्त तेजोमय, परम कान्तिवान तथा अत्यंत सुंदर था। उस शिशु को देखने वाले देखते रह गए।
इसके पश्चात सीता जन्म ऋषि विश्वामित्र आगमन ताड़का वध तथा गंगा लीला का मंचन हुआ गंगा लीला के मंचन में किस प्रकार भगवान शिव की जटाओं से गंगा पृथ्वी लोक पर आई उसका सुंदर मंचन भक्त मंत्रमुग्ध हो कर देखते रहे।
RELATED ARTICLES