- जनपद के सभी स्कूलों को 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक बंद रखने का ऐलान।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा-2025 अपने चरम की ओर बढ़ रही है और इसके मद्देनजर मेरठ जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने आदेश जारी कर दिया जनपद के सभी स्कूलों को 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक बंद रखने का ऐलान किया है।
अब छात्र-छात्राओं को 23 जुलाई तक स्कूल जाने की जरूरत नहीं होगी, और 24 जुलाई से सभी विद्यालय फिर से नियमित रूप से खुलेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने स्पष्ट किया कि, यह निर्णय कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था, संभावित ट्रैफिक जाम और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बता दें कि, 23 जुलाई को शिवरात्रि है, जिसके चलते सड़कों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है।