Sunday, July 13, 2025
HomeEducation Newsस्कूलों के छात्रों ने किया पथसंचलन

स्कूलों के छात्रों ने किया पथसंचलन


मेरठ। नेताजी सुभाष की जयंती पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा पथ संचलन किया गया। डीएम दीपक मीणा ने ध्वजारोहण किया। पथ संचलन में केके इंटर कॉलेज तो बैंड में आरजी इंटर कॉलेज प्रथम रहा। एनसीसी में आईआईएमटी प्रथम व आरजी गल्सं इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। चित्रकला में बालेराम बृजभूषण की ख्याति चौधरी व उत्कर्ष शर्मा प्रथम रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रथम, बालेराम बृजभूषण द्वितीय और सत्यकाम तीसरे स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता में कनोहर लाल की गुंजन स्वामी प्रथम, चिराग स्कूल की अनुरा अनुरा शर्मा और राधेश्याम मोरारका । विद्या मंदिर की रिद्धि द्वितीय और सीएबी के युवराज व बालेराम के अनंत सिंह ने तृतीय स्थान पाया। मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, सुशील पंडित और अध्यक्ष अजय गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस दौरान नेताजी की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। संस्था कार्यकारी महासचिव अरुण जिंदल, पत्रिका के प्रधान संपादक अभिनव चौधरी और प्रतीक शर्मा ने अतिथियों को स्मारिका भेंट की। कार्यक्रम में महासचिव बीएन पाराशर, देवेंद्र प्रताप, डॉ. सरिता त्यागी, अवधेश कुमार, कैप्टन डीडी शर्मा, लखन शर्मा, डॉ. दिशा दिनेश, रजनी शर्मा, गिरीश शुक्ला, अजय तोमर, अमित शर्मा, आरके भटनागर रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments