spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमां की जाति के आधार पर बेटी को एससी सर्टिफिकेट, सुप्रीम कोर्ट...

मां की जाति के आधार पर बेटी को एससी सर्टिफिकेट, सुप्रीम कोर्ट ने जाति प्रमाणपत्र से जुड़ा फैसला दिया

-

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कास्ट सर्टिफिकेट से जुड़ा एक बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने मां की जाति के आधार पर बेटी को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी करने की अनुमति दी है। ये फैसला इसलिए अलग है क्योंकि आमतौर पर बच्चे की जाति पिता की जाति के आधार पर ही तय होती है।
ये मामला पुडुचेरी की लड़की के प्रमाण पत्र से जुड़ा है। चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने से इनकार कर दिया, जिसमें पुडुचेरी की लड़की को एससी जाति प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया था, वह भी इस आधार पर कि इसके बिना उसके एकेडमिक करियर को नुकसान हो सकता है। बेंच ने कहा हम कानून के सवाल को खुला रख रहे हैं। हालांकि अपने फैसले में सीजेआई सूर्यकांत ने यह भी कहा कि इससे एक बड़ी बहस छिड़ सकती है।

 

 

उन्होंने कहा बदलते समय के साथ, मां की जाति के आधार पर जाति प्रमाणपत्र क्यों नहीं जारी किया जाना चाहिए? इस फैसले से मतलब यह होगा कि अनुसूचित जाति से आने वाली एक महिला की उसकी ऊंची जाति के पुरुष की शादी से पैदा हुए बच्चे और ऊंची जाति के परिवार के माहौल में पले-बढ़े बच्चे भी एससी प्रमाणपत्र के हकदार होंगे।

वेबसाइट के अनुसार, मां ने तहसीलदार से अपने तीन बच्चों (दो बेटियों और एक बेटे) को उसके जाति प्रमाण पत्र के आधार पर एससी सर्टिफिकेट देने का अनुरोध किया था, क्योंकि उनके पति शादी के बाद से ही उसके घर यानी ससुराल में रह रहे थे। अपने आवेदन में महिला ने तर्क दिया था कि उसके माता-पिता और दादा-दादी हिंदू आदि द्रविड़ समुदाय से ताल्लुक रखते थे।
5 मार्च, 1964 और 17 फरवरी, 2002 की राष्ट्रपति की ओर से जारी अधिसूचनाएं, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के निदेर्शों के साथ पढ़ी जाती हैं, ये निर्देश बताते हैं कि किसी व्यक्ति की जाति प्रमाण पत्र हासिल करने की पात्रता मुख्य रूप से उसके पिता की जाति के साथ-साथ राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में उसके आवासीय स्थिति पर आधारित होती है।

एससी ने माना पिता की जाति को निर्णायक कारक

आरक्षण से जुड़े एक मामले पुनीत राय बनाम दिनेश चौधरी में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी व्यक्ति की जाति तय करने के लिए निर्णायक कारक पारंपरिक हिंदू कानून के अनुसार पिता की ही जाति होगी और वैधानिक कानून की अनुपस्थिति में वे अपनी जाति पिता से विरासत में पाएंगे, न कि मां से। फिर 2012 के रमेशभाई डभाई नाइका बनाम गुजरात फैसले में, सुप्रीम कोर्ट की 2 जजों की बेंच ने फैसला सुनाया, अंतर-जातीय विवाह या आदिवासी और गैर-आदिवासी के बीच विवाह से पैदा हुए व्यक्ति की जाति का निर्धारण करने को लेकर संबंधित तथ्यों की पूरी तरह से अनदेखी नहीं की जा सकती। बेंच ने आगे कहा अंतर-जातीय विवाह या आदिवासी और गैर-आदिवासी के बीच विवाह में, यह माना जा सकता है कि बच्चे की जाति पिता की जाति से मानी जाएगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts