शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के चर्चित हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला की नानी उससे मुलाकात करने जेल पर पहुंची। करीब 65 साल की बुजुर्ग नानी 1 घंटे बाद जेल से निकली इसके बाद उसने मीडिया कर्मियों से किसी भी तरीके की बात करने से इनकार कर दिया। वहीं जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में साहिल के लंबे बालों को कटा दिया गया है और उसकी नानी बुधवार को उससे मुलाकात करने पहुंची थी। जिसकी मुलाकात करा दी गई है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दर्दनाक हत्या कर दी थी। आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ की गर्दन व हाथ काटने के बाद उसकी लाश को एक प्लास्टिक के ड्रम में भरने के बाद सीमेंट का घोल बनाकर डाल दिया था। बाद में दोनों घूमने चले गए। करीब 10 दिन बाद लौटने पर सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने माता-पिता को बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके पति की हत्या कर दी है। माता-पिता की सकती के बाद मुस्कान ने सच उगलते हुए अपने प्रेमी के साथ पति की हत्या करना कबूल कर लिया था। जिसके बाद उसके माता-पिता ने मुस्कान को पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने मुस्कान से पूछताताछ करने के बाद उसके प्रेमी साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया था और सौरभ के घर से ड्रम में उसकी लाश को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम पर भेज दिया था। पुलिस मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल को जेल भेज चुकी है।
जेल पहुंचने के बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने जेल में नशे की फरमाइश की थी और अपने लंबे बालों को कटवाने के लिए भी कहा था। जिसके बाद जेल में उसके बाल काट दिए गए। जेल अधीक्षक वीरेश कुमार शर्मा का कहना है कि अब दोनों आरोपी किसी तरह की फरमाइश नहीं कर रहे हैं उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
वही बुधवार को साहिल शुक्ला की नानी उससे मुलाकात करने के लिए जेल पर पहुंची। मुलाकात करने के दौरान साहिल की नानी ने बताया कि सौरभ की हत्या मुस्कान ने साहिल को अपनी बातों में लेकर कराई है इसमें अकेला साहिल आरोपी नहीं है बल्कि मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान है, 1 घंटे बाद मुलाकात कर लौटी साहिल की नानी ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया और वह मीडिया पर भटकती हुई चली गई।