Home उत्तर प्रदेश Meerut सरधना: कोरी जाति-सर्टिफिकेट जारी न करने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

सरधना: कोरी जाति-सर्टिफिकेट जारी न करने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

0

शारदा न्यूज़, सरधना। तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे कोरी समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए एसडीएम से कोरी समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग रखी। प्रमाण पत्र न बनाए जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

धरना दे रहे मुकेश कुमार कोरी ने बताया कि बीते दिनों एडीएम ने जिले की तीनों तहसीलों के तहसीलदारों को बुलाकर कोरी जाति के सर्टिफिकेट जारी करने की बात कही थी। लेकिन आॅनलाइन अप्लाई करने के बाद भी सरधना तहसील द्वारा कोरी जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र न बनने पर कई युवक सरकारी नौकरियों से वंचित रह गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरधना तहसीलदार तथा संबंधित लेखपाल प्रमाण पत्र बनवाए जाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। धरना दे रहे लोगों ने बताया कि अगर दो दिनों के अंदर कोरी जाति के प्रमाण पत्र तहसील द्वारा जारी नहीं किए गए तो इससे त्रस्त होकर अगर कोई युवा आत्मदाह का प्रयास करता है, तो उसकी जिम्मेदारी तहसीलदार सरधना तथा संबंधित लेखपाल की होगी।

एसडीएम पंकज प्रकाश राठौड़ ने धरना दे रहे कोरी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी कराने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here