- 73 नए महाविद्यालयों को मिली मान्यता।
UP Sanskrit: नए संस्कृत महाविद्यालयों की स्थापना से विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को संस्कृत शिक्षा प्राप्त करने का सशक्त अवसर मिलेगा। यूपी में योगी सरकार ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 73 नए संस्कृत महाविद्यालयों को मान्यता प्रदान की है। साथ ही रोजगारपरक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने चार नए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी की है। वर्तमान में प्रदेश के 184 संस्थानों में इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।