– वर्ष 2017 में चोरी के मामले में किया गया था गिरफ्तार
पानीपत/सरधना (मेरठ)। पानीपत जेल – में बंद मेरठ के सरधना क्षेत्र के खिर्वा जलालपुर गांव निवासी सनव्वर उर्फ सोनाथ पुत्र शरीफ (33) की मौत हो गई। पानीपत की चांदनी बाग पुलिस ने वर्ष 2017 में चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया था। बंदी शुगर का मरीज था और उसका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा था। सोमवार को जेल में शुगर लेवल कम होने के बाद वह बेहोश हो गया था। जेल के चिकित्सालय में शुगर को बढ़ाने की दवा नहीं होने पर उसको जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। उसको उल्टी लगने लगी। उल्टी कैफड़ों में जाने से आॅक्सीजन स्तर कम हो गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि सनव्वर काफी समय से शुगर की बीमारी से पीड़ित था। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाना है। सूचना मिलने पर परिजन भी पानीपत के लिए रवाना हो गए। सनव्वर के परिवार में बेटा अरमान और पत्नी साहिबा है। करीब पंद्रह माह पहले वारंट जारी होने पर आरोपी को जेल भेज दिया था। परिजनों का कहना है कि तब से ही उसकी हालत जेल में भी खराब चल रही थी।
जिला जेल में नहीं शुगर कंट्रोल की पर्याप्त दवा
जेल में बंदी की जांच हुई थी। शुगर का स्तर बेहद नीचे आ चुका था। जेल में शुगर का स्तर बढ़ाने वाली दवा नहीं मिली। यहां से नागरिक अस्पताल ले जाते वक्त उसे उल्टी हुई तो वह बेहोश हो गया। उल्टी उसके फेफड़ों में भी चली गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, डॉ. सुखदीप का कहना है कि फेफड़ों में उल्टी जाने से मौत हुई है।