- 17 दिसंबर को मेरठ पहुंचेगी सनातन यात्रा।
शारदा न्यूज़, मेरठ। सनातन धर्म के प्रचार को लेकर 25 नवंबर से कानपुर से सनातन यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। यह यात्रा 17 दिसंबर को मेरठ पहुंचेगी जिसका यहां भव्य स्वागत होगा। सनातन यात्रा की जरूरत क्यों पड़ी इसको लेकर यात्रा की शुरुआत करने वाले कथा वाचक शिवाकांत जी महाराज मेरठ पहुंचे और यहां उन्होंने यात्रा को लेकर जानकारी दी।
17 दिसंबर को मेरठ पहुंचेगी सनातन यात्रा | Video || Sharda News