शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मवाना। स्वीप मेरठ के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के निर्देशों के अनुपालन में ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसमें छात्राओं ने मतदान के प्रति संदेश दिए भारत के अच्छे भविष्य के लिए मजबूत लोकतंत्र की आवश्यकता है मतदान मेरा अधिकार है एक वोट अपना हक चुनाव नहीं मतदान करें , अच्छे लोकतंत्र का निर्माण करें, वोट फॉर बेटर इंडिया, लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत हमारा मत है साथ ही स्वीप कोऑर्डिनेटर व प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने मतदाता शपथ दिलाई मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने मेहंदी प्रतियोगिता की प्रशंसा की आज की मेहंदी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में अंग्रेजी माध्यम के कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह व प्रोक्टर विभा जैन के साथ समरीन व पूर्वी ने प्रथम तनु व सृष्टि ने दूसरा तथा इशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।