spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशसंभल: गंगा में दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संभल: गंगा में दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

-

संभल। कार्तिक पूर्णिमा मेले में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त के साथ आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। अमरोहा के तिगरी मेले की तर्ज पर अब संभल में भी गंगा मेला लगने लगा है।

गंगा स्नान के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा घाटों पर पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही, निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।
बुधवार को जनपद संभल की गुन्नौर तहसील के गांव सिसौना डांडा में जिला पंचायत की ओर से कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में पहली डुबकी लगाकर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। मेले में साफ-सफाई, सुरक्षा लाइट सहित सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे।

श्रद्धालुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया। राजघाट और साधमढ़ी घाटों पर भी गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी। हनुमानजी, मां वैष्णो देवी दरबार और बांके बिहारी के दरबार की झांकियां भी तैयार की गई थीं, जो रात में रोशनी से जगमगा रही थीं।

गांव ब्यौरा के राम भरोसे यादव ने बताया कि प्रशासन की ओर से मेले का आयोजन पिछले पांच-छह वर्षों से हो रहा है। उन्होंने सरकार से क्षेत्र में पक्का घाट बनाने की मांग की, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सके।

श्रद्धालु प्रदीप कुमार ने कहा कि यहां अच्छा मेला लगाया गया है और सरकार ने सुरक्षा व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि पहले यह एक देहाती मेला था, जो अब एक शहरी मेले में बदल गया है।

गंगा मेले के लिए जिला पंचायत ने 32 सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर, मोटर बोट और 30 गोताखोरों की तैनाती की थी। वहीं, पुलिस की ओर से एक अस्थाई थाना, दमकल विभाग और पीएसी बल भी तैनात किया गया था।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts