– 25 अज्ञात पर दर्ज की एफआईआर।
संभल। पुलिस ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा काटने के मामले में 20-25 अज्ञात महिला एवं पुरुष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। एफआईआर कोतवाली संभल में दरोगा अंकुर तोमर की शिकायत पर दर्ज की गई है, सड़क पर जाम लगाकर यातायात बाधित करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली संभल क्षेत्र के बहजोई रोड़ स्थित बरेली सराय स्थित पेट्रोल पंप और सूर्यकुंड मंदिर के निकट हंगामा किया। आपको बता दें कि थाना नखासा क्षेत्र के गांव कुरकावली में ड्यूटी पर तैनात दरोगा के द्वारा डीजे साउंड गाड़ी को रोकने और एक-दो कांवड़िए को खींचकर डाक कांवड़ को खंडित करने का आरोप लगाया है।
डीजे साउंड को वहीं छोड़कर कांवड़िए कांवड़ लेकर संभल के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धाभाव के साथ कांवड़ चढ़ाई। उसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया, कई बार सड़कों पर आकर हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस-प्रशासन की सतर्कता के चलते उन्हें सड़क पर नहीं आने दिया, सरथल चौकी पर प्रदर्शन किया।
हंगामे की सूचना पर एएसपी (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ संभल कढर आलोक भाटी, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सीओ असमोली कुलदीप सिंह के अलावा भाजपा पश्चिमी उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने आक्रोशित कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और वापस घर को लौट गए।