शारदा रिपोर्टर मेरठ। सैफी संघर्ष समिति के कुनबा बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत में गांव रसूलपुर के रहने वाले मौहम्मद वकील सैफी को राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया गया। इस मौके पर पंजाब के लुधियाना से मेरठ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मेहरदीन सैफी को हाजी इसरार सैफी ने शाल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पंजाब में आई बाढ़ में उनके द्वारा दिए गए योगदान की सराहा की।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने समाज में फैली बुराइयों को जड़ से खत्म करने और देश में आई किसी भी तरह की त्रासदी या आपदा में अपने देश के लिए हर संभव मदद दिलवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, चाहे वह किसी भी धर्म जाति का व्यक्ति हो, सैफी समाज उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेगा।
इस दौरान हाजी इसरार सैफी, हाजी नूर सैफी, मौहम्मद सलीम सैफी, हाजी मुश्ताक, सुआलैहीन सैफी, डॉ० नवाब,नदीम सैफी, अनीस अहमद पप्पू, ताहिर हुसैन सैफी,हाजी सरफराज, इमरान फलावदा, डा शकील, यूसुफ सैफी, शहजाद गुड्डू, हाजी जावे आदि मौजूद रहे।


